RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कल संपन्न होने वाला है और इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी भी पूरी हो गई है। छत्तीसगढ़ में कल 22 जिलों के 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता हैं जो कि चुनाव मैदान में उतरे 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कल के चुनाव में 81 लाख 41 हजार से ज्यादा पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार से से ज्यादा महिला मतदाता वोट डालेंगी। 684 थर्ड जेंडर के मतदाता भी हैं, जो कल के चुनाव में अपने मतादधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
वहीं इस बार 18 से 19 साल के बीच के 5 लाख 64 हजार मतदाता ऐसे भी हैं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं और 2 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे भी हैं, जिन्होंने 100 साल की उम्र पूरी कर ली है। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में 827 पुरुष कैंडिडेट और 130 महिला कैंडिडेंट हैं। एक कैंडिडेट थर्ड जेंडर वर्ग की भी है।
वहीं चुनाव आयोग की ओर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 109 संवेदनशील और 1670 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर सेंट्रल आर्म्ड प्रोटेक्शन फोर्स के जवान तैनात करने के साथ साथ यहां से वेबकास्टिंग और विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सविधा के लिए हर मतदान केंद्र पर बीएलओ की तैनाती की गई है। मतदाताओं को उनका नाम और सरल क्रमांक ढूंढने में मदद करेंगे।