RAIPUR. सारनाथ एक्सप्रेस में सफर करने वाले छत्तीसगढ़ के यात्री अलर्ट हो जाएं, क्योंकि को कोहरे के कारण यह ट्रेने तीन महीने तक कई दिन नहीं चलेगी। रेलवे के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 के बीच कुछ तिथियों में इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया जाएगा.
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को इन तिथियों पर रहेगी रद्द
• दिसम्बर-2023 : दिनांक 02, 04, 06, 09,11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, एवं 30 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
• जनवरी -2024 : दिनांक 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31जनवरी को रद्द रहेगी।
• फरवरी 2024 : दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी।
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस इन तिथियों में रहेगी रद्द
• दिसम्बर 2023 : दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
• जनवरी 2024 : दिनांक 02 04, 07, 09, 11,14 16,18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी को रद्द रहेगी।
• फरवरी 2024 : दिनांक 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी को रद्द रहेगी।
एक दिन पहले ही रेलवे ने रद्द की थी 18 ट्रेनें
रेलवे ने एक दिन पहले छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को एक बार फिर कैंसिल कर दिया गया था। दरअसल, कई रेलवे जोन में ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम को लगाने का काम चल रहा है। रेलवे प्रबंधन का कहना है कि मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल, पलवल मथुरा रेल सेक्शन में काम होने के बाद ट्रेनें फास्ट चलेंगी। यात्री जो हमेशा ट्रेनें लेट होने की शिकायत करते थे, उनकी शिकायत भी दूर होगी। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें भी शामिल हैं।