RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग कई कैटेगिरी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए प्रदेश के स्थानीय/जिले के मूल निवासियों/भारतीय नागरिकों से 10-11-2023 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है। निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक विभाग को Chhattisgarh Higher Education Department Recruitment 2023 पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस रोजगार सूचना पर वेतनमान 15600-56900/- निर्धारित किया गया है।
इन पदों पर होगी सीधी भर्ती
प्रयोगशाला परिचारक 430 पद
भृत्य 210 पद
चौकीदार 210 पद
स्वीपर 30 पद
पदों की संख्या कुल 880 पद।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 5th/10th अथवा समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। योग्यता एवं पात्रता संबंधी अधिक जानकारी के लिए Official Advertisement का अवलोकन करें। पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना जरूरी है। हालांकि * आयुसीमा एवं आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में निर्देश दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग भर्ती विभागीय विज्ञापन देखें।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा एवं समस्त वांछित दस्तावेज संलग्न कर इस प्रकार विभाग को प्रस्तुत करना होगा कि अंतिम तिथि तक विभाग को CG Higher Education Department Recruitment आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु प्रमुख चरण की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं :-
1. सबसे पहले विभाग के वेबसाइट पर जायें।
2. मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें।
3. छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
4. सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर निर्देशानुसार आवेदन फार्म में जानकारी भरें।
5. चाही गई आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ आदि संलग्न करें।
6. निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान उचित माध्यम से करें।
7. आवेदन फार्म का निरीक्षण करे एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
8. अंतिम रूप से अवलोकन करने के पश्चात आवेदन फार्म विभाग में जमा करें।
9. भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
इन तारीखों को नोट कर लेंगे
विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 12-10-2023
विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10-11-2023
ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्ट/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/फिजिकल टेस्ट/साक्षात्कार/ जो भी लागू हो आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को चयन किया जा सकेगा। चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग भर्ती विभागीय विज्ञापन देखें।