BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन रह गए है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों का एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरो पर है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने का बड़ा बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा कि इस बार यह चुनावी लड़ाई स्थानीय मुद्दों को लेकर होगी। उन्होंने भाजपा की रणनीति को ध्रुवीकरण की रणनीति कहा है। उनका कहना है कि प्रदेश में भाजपा एक मुद्दाहीन पार्टी है। भाजपा के चुनावी भाषणों में सिर्फ ध्रुवीकरण का मुद्दा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गलती से भी कभी सच नहीं कह सकते। यह बोलने का साहस और हिम्मत सिर्फ मुझ में हैं और मैंने संसद में भी यह बात कही है। पीएम मोदी ने झूठे वादे करके कई ऐसे उदाहरण पेश किए है। इसमें से एक है बस्तर के स्टील प्लांट नगरनार का सच। केंद्र इसे निजी हाथों में सौंपना चाहते हैं। यह छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला नहीं है जबकि कोरबा बालको प्लांट का निजीकरण भी हो चुका है। केंद्र सरकार की नीति केवल निजीकरण की नीति है।
केंद्र सरकार भेदभाव की राजनीति करती है। इस भेदभाव का जवाब जनता चुनाव के समय जरूर देगी। जनता का भरोसा जीतने के लिए कांग्रेस की सरकार लाना बहुत जरूरी है। हमने जो कहा वह लागू हुआ है। अब तक हमारे द्वारा दी है 17 गारंटी भी जरूर पूरी होगी।