GARIYABAND. गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के विशाल जनसंख्या वाले गांव झाखरपर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल पूर्व राहुल गांधी के कहे अनुसार किसानों का कर्ज माफ किया था और धान का समर्थन मूल्य 25 सौ देने की बात कही थी। आज हम 2640 रुपए में धान खरीद रहे हैं और किसानों का हजारों करोड़ का कर्ज माफ किया है। आज हम फिर वायदा कर रहे हैं कि अब हम धान 32 सौ में खरीदेंगे और किसानों का कर्ज माफ करेंगे। इसी तरह महिला स्व.सहायता समूह की महिलाओं के कर्ज को भी हम माफ करेंगे। यह हमारा वायदा है और भूपेश जो कहता है वह करता है कांग्रेस की सरकार कभी झूठ नहीं बोलती।
सीएम ने यहां उपस्थित जन समूह को बिंद्रानवागढ़ के झाकरपारा गांव में उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “भूपेश है तो भरोसा है” 15 साल भाजपा का और 5 साल आपने हमारा भी देखा है आप तुलना कर लीजिए कि कौन सही है और कौन झूठा है, किसने आप लोगों का कर्ज माफ किया, किसने आपको 2500 प्रति क्विंटल के बदले 2640 में धान खरीदा। बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने तो बोनस देने का वादा करके बोनस नहीं दिया। किसानों को 21 सौ रुपया धान समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात कही थी और नहीं खरीदा । किसने और कौन सी 5 साल की सरकार ने आपको बोनस का वादा किया है और 5 साल पूरा बोनस दिया ।
सीएम ने कहा कि यह रमन सिंह की सरकार नहीं है जो झूठ बोलकर काम निकालने की कोशिश करती है। 35 किलो चावल देने की बात कह 7 किलो चावल थमा दिया । राशन कार्ड बनाकर सत्ता में बैठे और फिर उसे पुन:निरस्त कर दिया उनकी कोई गारंटी नहीं है ।कांग्रेस की गारंटी है कांग्रेस जो कहती है वह करती है इनका तो काम है “राम राम जपना पराया माल अपना “ऐसा सुनने में आ रहा है कि भाजपा के लोग अपने कार्यालय में बैठकर फॉर्म भरवा रहे है क्या भाजपा कार्यालय से सरकार का कर्ज माफ हो जाएगा यह कतई संभव नहीं है, इन पर भरोसा करना बहुत बड़ी गलती होगी ।
कांग्रेस सरकार को अपने भरोसा कर 5 साल दिया था इस बार भी आप भरोसा करके कांग्रेस को जिताइए और कांग्रेस आपको अपना सारे वायदा पूरा करेगा। यह मैं कह रहा हूं भूपेश बघेल। देवभोग के भेंट मुलाकात के दौरान आप लोगों ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने की मांग की थी, हमने उसे अपने घोषणा पत्र में लागू कर दिया । यहां सिंचाई बांध की मांग हो रही है, हम आप लोगों से वायदा करते हैं कि किसानों की हर मांग विशेष कर बराई सिंचाई सुविधा हम तत्काल उपलब्ध करवाएंगे।