DURG. छत्तीसगढ़ में धान की पैदावार इस साल अच्छी हो रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सपरिवार गांव कुरुदडीह स्थित अपने खेतों में पहुंचकर ‘बढ़ौना’ रस्म का निर्वहन किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो शेयर किया है। सीएम भूपेश ने कहा कि आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। दरअसल सीएम बघेल खेती-किसानी से जुड़े हैं और बघेल समय-समय पर फसलों और उनकी पैदावार की जानकारी लेते रहते हैं। खेतों में फसलों की लुआई पूरी होने पर मनाए जाने वाले ‘बढ़ौना’ की रस्म को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा कि धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर लिखा-
धानवान छत्तीसगढ़!
आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है।
महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
पिता नंदकुमार बघेल का जाना हाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने शांति नगर स्थित पाटन सदन पहुंचे। जहां पिता स्वास्थ्य की जानकारी ली और हालचाल पूछा। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल MMI अस्पताल पहुंचे और कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बेटे से मुलाकात की। वहीं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से भी अस्पताल में मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। एक सप्ताह पहले ही सीएम ने अस्पताल जाकर अपने पिता नंदकुमार बघेल से मुलाकात की थी। सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया था कि” बाबूजी अस्वस्थ हैं। नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था। आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।