RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को हार का डर है इसलिए वे धन का उपयोग करेंगे। ED आए छापा डाले कोई समस्या नहीं, कल CRPF को भी स्पेशल प्लेन से लाया गया। बड़े-बड़े बक्से आए। निर्वाचन आयोग से मेरा इतना आग्रह है कि चाहें ED की गाड़ी जाए या अधिकारियों की गाड़ी जाए, सब कुछ चेक करना चाहिए। अब आशंका यही है कि धन-बल का उपयोग करके वे(भाजपा) चुनाव जीतना चाहेंगे। राजनांदगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में प्रचार प्रसार करने मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल आज राजनांदगांव पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि वे अडानी के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे? आप (प्रधानमंत्री मोदी) छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए क्या करेंगे? बता दें कि राजनांदगांव विधानसभा में चुनावी घमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में रोड-शो करते हुए, जनता से कांग्रेस पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा और राजनांदगांव विधानसभा से गिरीश देवांगन को विजयी बनाने की अपील की। रोड-शो के दौरान मुख्यमंत्री का आतिशबाजी के बीच जगह-जगह स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने यहां गंज चौक स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में रोड-शो किया। रोड-शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आतिशबाजी के बीच स्वागत किया गया। शहर के गंज चौक से निकले इस रोड शो के काफिले में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। रोड-शो करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शांति नगर क्षेत्र पहुंचा जहां मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में उनका आशीर्वाद मांगा। वहीं राजनांदगांव विधानसभा से गिरीश देवांगन को जीत दिलाने की अपील की। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह के खिलाफ भी कई आरोप लगाए। इस दौरान कांग्रेस द्वारा प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर किये गए वादों को भी जनता के सामने रखा।