RAIPUR. पहले चरण के मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में अब समर्थक घर-घर जाकर अपने नेता के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत लगातार जनसंपर्क कर हैं। इस दौरान रोज सुबह से रात तक मूणत के समर्थक लोगों से मिल रहे हैं वोट देने की अपील कर रहे हैं। मूणत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अब जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है और अब बीजेपी का जिताने का मन बना चुकी है।
जनसंपर्क के दौरान मूणत ने कहा कि प्रदेश की उन्नति और सर्वांगीण विकास भाजपा का संकल्प है। हम हर हाल में छत्तीसगढ़ को संवारने और छत्तीसगढ़ियों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हैं। किश्तों में कर्जमाफ करने वालों ने कभी भी प्रदेश की उन्नति के बारे में नहीं सोचा। इसे देखते हुए ही जनता ने पहले चरण में अपना मतदान किया है।
भाजपा को मिलती अप्रत्याशित बढ़त से कांग्रेसी बौखला गए हैं और वे जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं कि स्थाई पट्टा जो कि दिया ही नहीं गया उसे भाजपा सरकार निरस्त कर देगी। कांग्रेसी छोटी बस्तियों में ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। कांग्रेस के किसी भ्रम या मायाजाल में पड़ने की आवश्यकता नहीं है। छोटे भूखंडों पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जाएगी। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा कर दिया है कि प्रदेश में गरीब आवासहीन परिवार को 18 लाख दिया जाएगा।