RAIPUR. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान नजदीक है। मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान भी जारी है। कई दिनों से वे अलग–अलग क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर रहे है। वे दिवाली के बाद एक बार फिर रायपुर दक्षिण में जनता के बीच पहुंचे। यहां धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने जनता से मुलाकात की।
जनसंपर्क के तहत सबसे पहले वे राजेंद्र नगर में गौरा-गौरी विसर्जन में शामिल हुए। भगवान के आशिर्वाद के साथ ही जनता का प्यार का खूब प्यार और आशीर्वाद मिला। इसके बाद तरुण बाजार, संतोषी और गोकुल नगर में मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंचे। यहां समाज के लोगों से मुलाकात कर उन्होंने जनता से हर क्षेत्र में विकास का वादा किया। उन्होंने कहा कि, भाजपा हमेशा गरीबों का उत्थान करती है। कोरोना काल में हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बिना कोई धर्म का भेदभाव किए सभी को कोरोना की वैक्सीन और राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया।
छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार आने पर बिना किसी भेदभाव विकास किया जाएगा। स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि, इतने सालों से बृजमोहन अग्रवाल ने बिना किसी भेदभाव के हमारी मदद की है। हर समय हमारा साथ दिया है।
इसके पश्चात कटोरा तालाब में देवेंद्र खेमानी के निवास पर उन्होंने समाज के लोगों से मुलाकात की। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात कर कई योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के प्रमुख राज कुमार भाटिया उर्फ पप्पू भाई भाजपा में शामिल रहे।