RAIPUR. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की प्रेस रिलीज में यह सामने आ गया है कि असीम दास से पूछताछ में मिले तथ्यों की जांच के दौरान तथ्य सामने आए है। महादेव एप प्रमोटर द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री बताए की 508 करोड़ रूपये कहा है।
बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरण में होने है। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने जा रहा है। वही दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा। ऐसे में कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। वहीं अब बीजेपी के प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता कांग्रेस पर बरस पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री के आरोपों का जवाब दिया। साथ ही महादेव एप मामले में भी मुख्यमंत्री से सवाल किया। वहीं सीआरपीएफ के बक्सों में पैसा लाए जाने पर भी मुख्यमंत्री को कटघरे में लिया।
सीआरपीएफ से माफी मांगने कहा सीएम को
केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुरक्षा बलों पर लगाए आरोप पर अविलंब माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा बलों पर आरोप लगाया है कि उनके बक्सों में पैसा भरकर लाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री के इस घृणित बयान की भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है मुख्यमंत्री को अपने इस बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। वैसे तो यह बयान माफी योग्य नहीं है।
ईडी ने टैक्सी कार से जप्त की राशि पर भी कहा
उन्होंने कहा कि गुरूवार को ईडी द्वारा एक टैक्सी कार से 1 करोड़ 80 लाख रूपये जप्त किया गया। इसी की निशानदेही पर जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी के क्वार्टर में रहने वाले ड्राइवर के घर से भी पांच करोड़ रूपये मिलने की जानकारी मिलने की जानकारी मिली है। सभी मामलों की जांच होनी चाहिए।