RAIPUR.छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र के जारी होने के बाद कांग्रेस के प्रतिक्रिया सामने आयी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इसे घोषणा पत्र नहीं कपट पत्र बताया है। साथ ही कांग्रेस की घोषणा पत्र का नकल भी कहा है। धान का बोनस भूपेश सरकार की उपलब्धि है जिसे भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में नकल किया है।
बता दें, शुक्रवार को बीजेपी का घोषणा पत्र गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। जिसमें धान की कीमत 3100 रूपये देने, गैस सिलेंडर 500 रूपये में प्रदेशवासियों को देने की बात कहीं है। घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस घोषणा पत्र को पूरी तरह से कपट पूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में भाजपा कांग्रेस की नकल करने की कोशिश कर रहा है।
यह भूपेश सरकार की उपलब्धि है कि धान पर बोनस का विरोध करने वाले धान की कीमत 3100 करने की बात कर रहे है। जो लोग 2100 बोलकर नहीं दिए, 300 बोनस नहीं दिए। जो लोग 15 क्विंटल नहीं खरीदने का निर्णय लिए थे वे अ बवे 21 क्विंटल खरीदने की बात कर रहे है। इस घोषणा पत्र पर जनता भरोसा नहीं करेगी। उन्होंने पिछले चुनावों में जारी किए घोषणा पत्रों के विषय में कहा कि अभी तक पहले का वादा पूरा नहीं किया है। इन पर अब जनता भी भरोसा नहीं करेगी।
मोदी की गारंटी की कोई वारंटी नहीं
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मोदी की गारंटी की कोई वारंटी नहीं। उन्होंने 15 लाख देने का वादा किया था जिसे भूल गए। 2 करोड़ युवाओं को रोजगा देने का बाद भूल गए। 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा भूल गए। किसानों की आय दो गुना करने का वादा तो आज तक पूरा नहीं हुआ तो इसकी भी क्या गारंटी है।
भाजपा सिर्फ बीपीएल गैस सिलेंडर देगी
500 रूपये में गैस सिलेंडर देने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ बीपीएल को गैस सिलेंडर देगी। जबकि कांग्रेस हर वर्ग को 500 रूपये सब्सिडी दे रही मतलब सिर्फ 450 में सिलेंडर मिलेगा। भाजपा बस बोलकर भूल जाती है।
संकल्प पत्र के नाम पर बार-बार ठग रही है
उन्होंने पिछले चुनावों में जारी किए घोषणा पत्र के एक-एक वादें को गिनाया। जिसमें 2003, 2008, 2013 के घोषणा पत्रों को बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा बस संकल्प पत्र के नाम पर जनता को बार-बार ठग रही है।