RAIPUR. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चुनाव होने बाद अब राजस्थान में चुनावी प्रचार तेजी से चल रहा है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने इशारे में कहा है कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश वे (भाजपा) हार चुके हैं। तेलंगाना में उनका कुछ नहीं है। विशेष विमान से सीएम भूपेश दोपहर करीब 1:30 बजे उदयपुर के चेतक सर्कल पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राजस्थान के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान के लोग बहकावे में नहीं आएंगे। महंगाई की जो मार पड़ रही है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
इसी बीच विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज उदयपुर पहुंचे,जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो किया। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के तरह ही राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार लाने कि अपील की और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के द्वारा किए गए कामों को गिनवाते हुए राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा किया।
वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान रमन सिंह के सीटों के दावे पर सीएम बघेल ने कहा कि जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगा। यह 3 तारीख तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।