RAIPUR. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच होने वाला है। इससे पहले बड़ी खबर मिली है कि बिल नहीं पटाने पर स्टेडियम की बिजली काट दी गई है। अब पीडब्ल्यूडी और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने अस्थाई कनेक्शन देने के लिए बिजली कंपनी में आवेदन दिया है। बता दें कि बिजली बिल का कई साल से बकाया है, जो अब तक साढ़े 3 करोड़ रुपए हो चुका है। भुगतान नहीं करने पर बिजली कंपनी ने 5 साल पहले ही कनेक्शन काट दिया था, जो अब तक कटा हुआ है।
गौरतलब है कि बोर्ड के ऑफिशियल मुकाबले देश के जिन-जिन स्टेडियम में होते हैं, उनका खर्च बीसीसीआई ही देता है। टैक्स और सुरक्षा पर होने वाला खर्च राज्य शासन को मिलता है। 1 दिसंबर को होने वाले मुकाबले के लिए खेल विभाग को रोजाना 3 लाख रुपए देने होंगे। इसके अलावा मेंटेनेंस का जिम्मा पीडब्ल्यूडी के भरोसे रहेगा।
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मैच के दिन ट्रैफिक संभालने 250 का अमला लगाया गया है। यह अमला शहर से लेकर स्टेडियम तक तैनात रहेगा। स्टेडियम के बाहर डेढ़ हजार गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है, जहां सिर्फ पास वाली ही गाड़ियां खड़ी होंगी। सामान्य टिकट वालों के लिए आर्मी कैंप के सामने, नवागांव, परसदा और सेंध तालाब के पास 10 हजार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
छात्रों को कल से इंडोर स्टेडियम से मिलेगा टिकट
रायपुर के परसदा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं, यह टिकट केवल स्टूडेंट्स को वैध आईकार्ड पर 1 हजार रुपए का मिलेगा। मैच के टिकट 24 नवंबर से पेटीएम के जरिए मिल रहे हैं। इस बार ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद रायपुर के इनडोर स्टेडियम में जाकर ऑनलाइन बुकिंग के प्रमाण दिखाने पर कल यानी 28 नवंबर से टिकट दिया जाएगा।