VISHKAPATTANAM. वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर दर्शकों में उत्साह भर दिया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। कप्तान सूर्यकुमार की शानदार 80 रन और रिंकू सिंह की छक्के के बदौलत भारत ने ने इस पहले मुकाबले में कंगारू टीम को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कंगारू टीम ने 209 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 22 रनों पर ही दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के रूप में विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्या ने कप्तानी पारी खेली और ईशान किशन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर डाली।
ईशान किशन ने 37 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। यह उनकी टी20 में पांचवीं फिफ्टी रही. ईशान मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दूसरे छोर पर सूर्या डटे रहे। उन्होंने 29 गेंदों पर टी20 में अपनी 16वीं फिफ्टी जड़ी। इसके बाद मैच में 42 गेंदों पर कुल 80 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए, जबकि सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े. ईशान का स्ट्राइक रेट 148.71 और सूर्या का 190.47 का रहा। आखिर में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। आखिरी बॉल पर 1 रन चाहिए था, तब रिंकू ने छक्का जड़ा। मगर नोबॉल होने के कारण छक्का मान्य नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने 2 विकेट झटके।
इंग्लिस ने 47 गेंदों पर जड़ा अपना पहला शतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। टीम ने 3 विकेट गंवाकर 208 का स्कोर बनाया। जोश इंग्लिस ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने मैच में 50 गेंदों पर कुल 110 रनों की पारी खेली। इंग्लिस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 11 चौके जमाए।