BILASPUR.दीपोत्सव की शुरूआत धनतेरस के साथ हो गई है। शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाया गया। मान्यतानुसार लोग पहले दिन सोने-चांदी, बर्तन की खरीदारी करने पहुंचे। करोड़ों की खरीदारी लोगों द्वारा की गई। इस दौरान लोगों को एटीएम ने धोखा दिया। खास तौर पर एसबीआई व पीएनबी बैंक में टेक्निकल समस्या का सामना करना पड़ा।
बता दें, शनिवार से बैंकों में 3 दिन का अवकाश रहेगा। शनिवार को माह का द्वितीय सप्ताह फिर रविवार और सोमवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी। ऐसे में दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा में भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
सर्वर रहे डाउन
शुक्रवार को एटीएम में पैसे तो थे लेकिन सर्व डाउन होने के वजह से पैसे ट्रांजेक्शन में दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा आनलाइन भी पैसे पे नहीं हो रहे थे। रात साढ़े नौ बजे के बाद से सर्वर की समस्या में सुधार हुआ। जिसके चलते पेमेंट न होने के कारण लोगों को खरीदारी करने में दिक्कत हुई। खास तौर पर रेलवे स्टेशन क्षेत्र, तोरवा, सरकण्डा, बसंत विहार, गोलबाजार क्षेत्र के एटीएम में पैसे का अभाव था वहीं जहां पैसे थे वहां सर्वर डाउन की समस्या थी।
32 राष्ट्रीयकृत बैंक के 154 एटीएम शहर में
बिलासपुर में 32 राष्ट्रीयकृत बैंक के 154 एटीएम शहर में है। बैंक के अधिकारियों ने दीपोत्सव के लिए कैश एटीएम में उपलब्ध कराने की बात की है। ताकि ग्राहकों को किसी तरह से कैश की कमी का सामना न करना पड़े।