BILASPUR. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में अभी नामांकन का कार्य चल रहा है। इस विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के छात्रों को नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय ने नामांकन की अंतिम तिथि के बाद भी समय दिया और नामांकन की तिथि को 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में परीक्षा से पूर्व छात्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसके लिए छात्र नामांकन भी कर रहे है। विश्वविद्यालय के मुताबिक नामांकन के लिए पहले एक बार डेट बढ़ाया गया था। जिसमें 22 हजार छात्रों का ही नामांकन हो पाया था। फिलहाल इस डेट का बढ़ाया गया है जिसमें विलंब शुल्क देकर के छात्र नामांकन कर सकते है।
15 से 22 तक करना होगा जमा
नामांकन की प्रक्रिया किसी भी छात्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। एक बार विश्वविद्यालय में परीक्षा देने के लिए नामांकन करना होता है। नामांकन करने के बाद ही परीक्षा दी जा सकती है। फिलहाल नामंाकन के बाद 15 से 22 दिसंबर तक विश्वविद्यालय में इसे जमा करना होगा। वहीं छात्रों को 12 दिसंबर तक दस्तावेज कालेज में जमा करना होगा।
अभी एग्जाम की तिथि तय नहीं
विश्वविद्यालय ने नामांकन की प्रक्रिया करने के बाद परीक्षा की तिथि तय करने की बात कहीं है। वहीं फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा की तिथि मार्च के दूसरे सप्ताह से हो सकती है। लेकिन अभी कोई तिथि तय नहीं है।