HARIYANA. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा बिलासपुर एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमें 81 पदों पर भर्ती होगी। इसमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है।
बता दें, आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन आनलाइन मोड में किए जा रहे है। इच्छुक युवा 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। वहीं अभ्यार्थी आवेदन की हार्ड कॉपी 6 दिसंबर तक जमा करा सकते है। आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भरा जा सकता है। ये सभी पद संविदा है।
पदों की संख्या है 81 एम्स
भर्ती के लिए कुल 81 पदों पर चयन किया जाएगा। जिसमें प्रोफेसर के 24 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 14 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 16 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 24 पद और 3 रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के है। ऐसे करे आवेदन इन पदों पर आवेदन के लिए एम्स बिलासपुर हरियाणा के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यहां दिए गए पते पर आवेदन की हार्ड कॉपी भेजनी है। इसमें आवेदन के सामान्य व ओबीसी के लिए 2360 रूपये जमा करने होगें वहीं एसटी, एसी को 1180 रूपये देने होंगे। वहीं दिव्यांगों के लिए निःशुल्क है। कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।