RAIPUR. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के लिए आवेदन करने में सर्वर डाउन के चलते दिक्कत आ रही थी। इसलिए अब फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से यह परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहले 23 नवंबर तक फार्म भरे जा सकते थे, लेकिन अब 27 नवंबर तक फार्म भर सकते हैं। बता दें कि सीटेट हिंदी, इंग्लिश समेत 20 अलग-अलग भाषाओं में होगी। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत के देशभर के 135 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।
जानकारी के मुताबिक कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। क्लास 1 से 5 के लिए पेपर-1 और क्लास 6 से 8 के लिए पेपर-2 होगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के तहत पेपर-1 या पेपर-2 किसी एक के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। इसी तरह आवेदक पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें 1200 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए एक पेपर 500 और दोनों पेपर के लिए 600 फीस निर्धारित की गई है।
इस तारीख को होगा एग्जाम
सीटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटीईटी एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किए जाएंगे। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी जिसके लिए 2.5 घंटे का समय निर्धारित है। सीटीईटी परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।