RAIPUR. गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में मिनी गोल्फ के बाद अब तीरंदाज के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने इतिहास रचते हुए ब्रांज मेडल जीत लिया है। पहली बार नेशनल गेम्स में प्रदेश की टीम मेडल जीतने में कामयाब रहे। दरअसल, नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ को अबतक 8 मेडल मिल चुके हैं। इसमें वेटलिफ्टिंग में गोल्ड, फेंसिंग में सिल्वर, मलखंभ में 2 के साथ कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और अब तीरंदाजी में एक ब्रांज मेडल शामिल हैं।
खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई में कोच निलेश गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत गितेश यादव, कुबेर सिंह जगत, नकुल सिंह और विकास कुमार की टीम का ब्रांज मेडल मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाड़ियों से हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 5-1 से मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, 6 नवंबर को तीरंदाजी के रिकर्व के व्यक्तिगत मुकाबले होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ की ओर से भागवत प्रसाद पोर्ते अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि वह भी मेडल पर कब्जा जमाएंगे।
ये खिलाड़ी भी जीत चुके हैं मेडल
गौरतबल है कि नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को एक गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुका है। शुक्रवार को प्रदेश की ओर से खेलते हुए मिनी गोल्फ पुरुष डबल्स इवेंट में नील सागर और मेहुल ने गोल्ड जीता। वहीं, मिक्स्ड इवेंट में वंदना-जेयश तिवारी ने सिल्वर हासिल किया। जबकि महिला टीम इवेंट में शिवानी सोनी, चैन कुमारी निषाद, सीमा यादव और रंजीता खलको ने ब्रॉन्ज दिलाया। इसी तरह महिला सिंगल्स में प्रेरणा और पुरुष सिंगल्स में संजीव नायक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कुश्ती खिलाड़ी अवधेश यादव ने 87 किग्रा ग्रीको रोमन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।