RAIPUR. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस को गुड न्यूज देते हुए फाइनली ‘एनिमल’ के मेकर्स ने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। 23 नवंबर को ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. जबकि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
बताते चलें कि हाल ही में दुबई में बुर्ज खलीफा पर एनिमल का टीजर जारी किया गया था। इस खास पल के लिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी पहुंचे थे। दुनिया की सबसे बड़ी इमारत पर ‘एनिमल’ का टीजर देख रणबीर और बॉबी हैरान नजर आए थे। इस स्पेशल मोमेंट को रणबीर कपूर ने अपने फोन में कैद भी रिकॉर्ड कर लिया था।
फिल्म एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिका में हैं। इसके अलावा प्रतिभाशाली भारतीय एक्ट्रेस, सिंगर और डिजाइनर सलोनी बत्रा भी फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाली हैं। वह अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं। “सोनी” (2018), “तैश” (2020), और “200: हल्ला हो” (2021) में बेहतरीन कलाकारी दिखा चुकी हैं। अब वह बहुप्रतीक्षित फिल्म “एनिमल” (2023) में रणबीर कपूर की बहन के किरदार को निभाती दिखेंगी। बिहाइंड स सीन्स की तस्वीरों में दोनों अभिनेताओं के बीच के रिश्ते की झलक देखने को मिली है, जिससे फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों अभी से काफी उत्साहित दिख रहे हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाएगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।