RAIPUR. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में यानी 7 व 17 को मतदान होने जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारी तेजी से चल रही है। इसके साथ ही अब वोटर आईडी लोगों को घर तक पहुंचाया जा रहा है। दरअसल, वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम है या नहीं है। अब इसकी जानकारी घर बैठे ही ली जा सकती है। कोई भी मतदाता अपने मोबाइल या कंप्यूटर से निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in में जाकर आसानी से अपने या अपने परिवार के नाम मतदाता सूची में देख सकता है। सूची देखने के साथ ही उसका प्रिंट भी लिया जा सकता है। किन्हीं कारणों से मतदाता के घरों में मतदाता पर्ची नहीं पहुंची हो तो वो भी इस वेबसाइट का उपयोग कर सकता है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में दो तरीकों से नाम देखा जा सकता है। पहला मतदाता पहचान पत्र (ईपीक कार्ड) और दूसरा मोबाइल नंबर से। पहले विकल्प के रुप में मतदाता पहचान पत्र द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा का चयन, ईपीक कार्ड का नंबर और राज्य का नाम लिखना होगा। इसके बाद कैपचा कोर्ड अंकित कर सर्च का बटन दबाना होगा। इसके बाद कुछ सेकेंड में ही मतदाता की जानकारी आ जाएगी। इसमें मतदाता का नाम, रिश्तेदार का नाम, राज्य जिला, विधानसभा का नाम, मतदान केंद्र का नाम, मतदाता सूची का क्रमांक दिखाई देगा। आखिर में इसी विवरण को पूरा देखने व प्रिंट लेने के लिए व्यूह डिटेल्स को क्लिक करने पर वोटर पोर्टल सर्विस में मतदाता का पूरा विवरण दिखाई देगा।
मोबाइल में खोजे विकल्प में जाना होगा
वहीं, दूसरे विकल्प के रुप में मोबाइल फोन नंबर से मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मोबाइल में खोजे विकल्प में जाना होगा। इसमें राज्य का नाम और भाषा का चयन करना होगा। इसके बाद मतदाता का मोबाइल नंबर डाल कर सेंड ओटीपी करना होगा। इसके बाद मोबाइल में प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। ओटीपी डालते ही मतदाता का विवरण सामने आ जाएगा।