NEW DELHI. शहरों में बढ़ती आबादी के साथ ही वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई बार लोगों को सड़क पार करने में खासी दिक्कत होती है। कई बार तो तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों को देखकर सड़क पार करने में भी डर लगता है। ऐसे में काम आ सकती है वायरल वीडियो में दिख रहे इस शख्स की निंजा टेक्निक।

आमतौर पर लोग ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने का इंतजार करते हैं, ताकि गाड़ियां रुके और वे सड़क पार कर सकें। मगर, कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां आस-पास रेड लाइट नहीं होती है। ऐसी ही किसी जगह पर इस शख्स ने सड़क पार करने का ऐसा धांसू आइडिया निकाला, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स चुपचाप घुटनों के बल सड़क पर बैठ जाता है और फिर जानवरों की तरह सड़क पार करने लगता है। उसे देखकर गाड़ी चला रहे लोगों को लगता है कि वह दिव्यांग है और उस पर दया दिखाते हुए एक कार सवार अपनी गाड़ी को रोक देता है।

इतना ही नहीं, वह कार से उतरकर दूसरे वाहनों को भी रोकता है, ताकि उस दिव्यांग दिख रहे शख्स की मदद की जा सके। साथ ही साथ वह कार सवार शख्स शख्स की सड़क पार करने में मदद करने लगता है। शख्स जैसे ही सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच जाता है, वह उठकर खड़ा हो जाता है और वहां से भाग निकलता है।

यह देखकर उसकी मदद कर रहा व्यक्ति भी चौंक जाता है और उसका दौड़कर पीछा करने लगता है। इंटरनेट पर सड़क पार करने की इस निंजा टेक्निक की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। कहना पड़ेगा कि जुगाड़ के इस मामले में इस शख्स ने तो भारतीयों को भी मात दे दी।




































