BILASPUR. बिलासपुर के बिलासा बाई केवटिंन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का ट्रायल पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था। अंतिम ट्रायल सोमवार को किया गया। अब रिर्पोट सही रही तो जल्द ही बिलासपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
बता दें बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा को लेकर निजी विमान कंपनी एलायंस एयर ने सर्वे पूरा कर लिया है। ट्रायल का सोमवार को अंतिम दिन था। ट्रायल की रिर्पोट ठीक रही और कंपनी को यात्री मिलने का भरोसा हुआ तो निजी विमान कंपनी द्वारा जल्द ही बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा प्रारंभ की जाएगी।
लगातार हो रही विमान की मांग
बिलासपुर के लोग लगातार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद जैसे महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा की मांग लंबे समय से कर रहे है। इस ट्रायल से बिलासपुरवासी उम्मीद में है कि जल्द ही दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू हो जाए।
अभी चल रहा सिर्फ एक ही विमान
बिलासपुर के विमान तल से अभी एक ही फ्लाइट चल रही है। जो बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज हुए दिल्ली जाती है। जिसमें 3 घंटे लगते है। इससे पूर्व में इंदौर के लिए भी फ्लाइट चल रही थी, जिसे यात्रियों के अभाव का हवाला देकर बंद कर दिया गया। जो आज भी बंद है। इसके लिए CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्याराज सिंधिया को पत्र भी लिखा है ताकि उसे पुनः शुरू किया जा सके।