JAGDALPUR. पीएम नरेंद्र मोदी आज जगदलपुर दौरे में है। यहां उन्होंने लोगों को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी द्वारा आज ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया गया।
यह लाइन पर्यटन को बढ़ाना देने के अलावा लोगों को अलग अलग क्षेत्रों में बड़ी सुविधा सहित होने वाली है। यह सेवा न केवल किफायती होगी बल्कि बहुत ही सुविधाजनक भी होगी।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित होगा। हमारे विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य में आने वाली ज़रूरतों के अनुसार होना चाहिए।
केंद्र सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इस साल 10 लाख करोड़ दिए गए है। इसी बीच प्रदेश की जनता को नगरनार स्टील प्लांट के साथ करोड़ों रुपए की नई योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद छत्तीसगढ़ के रेल बजट की 30 गुना बढ़ाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने देते कहा कि बहुत जल्द जगदलपुर देश के प्रमुख केंद्र में से एक बनेगा।