RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दरअसल, राजधानी रायपुर में अजीब तरह की हुई ठगी में फूड डिलवरी बॉय से 86 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। जानकारी के अनुसार फूड डिलवरी बॉय को मैसेज आया कि होटल का रिव्यू देने पर पैसा दिया जाएगा। उसने पहले रिव्यू दिया तो 50 रुपए मिला। उसके बाद 800 रुपए, फिर 1200 रुपए। वह झांसे में आ गया। उसे ऑफर दिया कि रिव्यू के साथ पैसा जमा करने पर 20 फीसदी फायदा मिलेगा। उसने पैसा जमा कर दिया। उसे फिर झांसा दिया गया कि जब तक और पैसा जमा नहीं करेगा पुराना पैसा नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं इस बार 30 फीसदी फायदा मिलेगा। इस तरह उसने धीरे-धीरे कर 86 हजार जमा कर दिया। बाद में फायदा तो दूर उसके खुद के पैसे भी नहीं दिए। पैसे नहीं मिलने से उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के अवंति विहार निवासी भूपेश जायसवाल फूड डिलवरी का काम करता है। वह होटल से पार्सल उठाकर घरों में छोड़ता है। उसे शहर के एक होटल के नाम से मैसेज आया। उसमें होटल की सर्विस को लेकर रिव्यू मांगा गया। उसके लिए पैसा देने का झांसा दिया गया। उसने गुगल में जाकर रिव्यू दिया। ऐसा करने पर उसे तीन बार किस्तों में पैसा मिला। तब ठग का फोन आया। उसने कहा कि रिव्यू देने के साथ पैसा जमा करेगा तो ज्यादा फायदा मिलेगा। उसने झांसे में आकर पैसा जमा कर दिया।
पुलिस की अपील-ब्याज या कमीशन के झांसे में न आएं लोग
पुलिस ने अपील की है कि ज्यादा ब्याज या कमीशन का झांसे में न आए। बैंक जब लोगों को 8 फीसदी से ज्यादा लाभ नहीं देती है तो कोई 30-40 फीसदी तक लाभ कैसे दे सकता है। लोगों को लालच में नहीं आना चाहिए। अच्छे से पड़ताल करनी चाहिए। उसके बाद ही पैसा जमा या निवेश करना चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वाले लगातार लोगों को फांसने के लिए नए-नए पैतरें आजमा रहे हैं। इससे लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।