RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर हैं। इसके साथ अब लगभग सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें रायपुर दक्षिण से एड. मोनिका और भिलाई नगर से भूषण नादिया, कोरबा से धनंजय चंद्रा, तखतपुर से मोहन मिश्रा. भाटापारा से केडी टडन आदि नाम शामिल हैं।
बीएसपी ने पहली सूची में 9, दूसरी में 17 और तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों की नाम को घोषणा की है। चौथी सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह से पार्टी ने कुल 58 उम्मीदवारों को सियासी रण में उतार चुकी है। चंदपुर विधानसभा सीट से लाल साय खूटे को मौका दिया गया है। अब देखना है कि बीएसपी छत्तीसगढ़ में कितना दम दिखा पाती है या नहीं।
देखें पूरी सूची
आम आदमी पार्टी के लिए 30 को सीएम मान मांगेगे वोट
आम आदमी पार्टी के रायपुर जिले की चार सीटों के प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह और उत्तर से विजय गुरुबक्षाणी ने जबकि रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद्य और आरंग से परमानंद जांगड़े ने नामांकन दाखिल किया है। इन प्रत्याशियोें के समर्थन में 30 अक्टूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राजधानी में रोड शो करेंगे। प्रत्याशियों के नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने दावा किया कि पार्टी ने चारों सीटों पर ईमानदार कार्यकर्ताओं को मौका दिया है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार चुनाव में भी उन्हें जनता अपार समर्थन देगी।