RAIPUR. त्योहारों का सीजन है और छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में इसका अलग ही उत्साह बना हुआ है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजार में भी लोगों को भीड़ बढ़ने लगी है। लोगों की बढ़ती बेहद और ट्रैफिक व्यवस्था को मैनेज करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर के बाजारों को चार सेक्टर में बांट दिया है।
इसके साथ ही बाजार में नो-पार्किंग एरिया भी बनाया गया है। यहां वाहन करने पर उसे क्रेन से उठाकर सीधे थाने ले जाया जाएगा। फिर चाहे वो दो पहिया वाहन हो या चार पहिया। जुर्माना वसूलने के साथ ही भविष्य के लिए ऐसा न हो इसके लिए वार्निंग भी दी जाएगी। इस सिस्टम को सुचारू रूप से चलने के लिए मार्केट एरिया में 16 पेट्रोलिंग गाड़ियां और हर 500 मीटर पर दो-दो जवानों को तैनात किया जाएगा। जाम की स्थिति बनते ही ऑटो, ई-रिक्शा और कार के लिए भी मालवीय रोड और सदर बाजार में एंट्री बैन कर दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिकबाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा जिससे लोगों को वाहन चलाने की समस्या न हो।
ऐसे बांटे गए चार सेक्टर
– राजधानी के एमजी रोड से स्टेशन रोड तक का बाजार सेक्टर-1
– मालवीय रोड से सदरबाजार व गोलबाजार को सेक्टर-2
– पंडरी कपड़ा मार्केट का इलाका सेक्टर-3
– तेलीबांधा बाजार से लेकर मॉल तक सेक्टर-4
आपको बता दें कि इन चार सेक्टरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखेंगे। साथ ही हर सेक्टर पर ड्यूटी में जवान तैनात रहेंगे और साथ टीआई और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद होंगे। हर सेक्टर में दो पेट्रोलिंग गाड़ी लगातार चलती रहेंगी और गाड़ियों को उठाने के लिए क्रेन भी रहेगा। निगम का अतिक्रमण दस्ता द्वारा सड़क पर लगने वाली दुकानों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
इन रास्तों में पार्किंग करना आपको डाल देगा मुश्किल में
इस नई व्यवस्था के अनुसार दुकानों के सामने सफेद पट्टी बनी हुई है जिससे बाहर यदि गाड़ियों को खड़ा किया गया तो उन गाड़ियों को क्रेन से उठा लिया जाएगा। पुलिस अफसरों ने कारोबारियों सेbअपील कर कहा है कि वे अपने कस्टमर्स को गाड़ियां सड़क पर खड़ी न करने दे। आपको बता दें, मालवीय रोड में मल्टीलेवल पार्किंग, जवाहर बाजार, गांधी मैदान और सदरबाजार में पार्किंग व्यवस्था की गई है। केवल एमजी रोड में पार्किंग की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सत्ती बाजार में चौराहे के पास ट्रैफिक न हो इसके लिए बेरीकेड लगा दिए जाएंगे। बाजार में भीड़ बढ़ते ही दोनों ओर से कारों की एंट्री बैन कर दी जाएगी।