KANKER.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर अंतागढ़ के विधायक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया है। अनूप नाग के नामांकन भरने से अंतागढ़ में चुनावी माहौल दिलचस्प हो जाएगा।
बता दें अनूप नाग को कांग्रेस ने इस बार चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है। जिससे वे नाराज होकर कांग्रेस के विरोध में निर्दलीय ही चुनाव लड़ने नामांकन फार्म जमा किया है। अनूप नाग ने कहा कि वे अब किसी भी हालत में नामांकन वापस नहीं लेंगे। अनूप नाग के इस तरह के कदम से कांग्रेस पार्टी में पड़ी फूट साफ देखी जा सकती है।
चार बार विधायक व एक बार रहे है सांसद
अनूप नाग अंतागढ़ क्षेत्र के बड़े व लोकप्रिय नेता माने जाते है। पूर्व में भाजपा की 15 साल की सरकार रहने पर भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। वर्तमान मेें भी अंतागढ़ से विधायक है। इस तरह चार बार विधायक व एक बार सांसद रहे है। उन्होंने भाजपा नेता विक्रम उसेंडी को 14 हजार मतों से हराया था। *
किया शक्ति प्रदर्शन भी
नामांकन के दौरान अनूप नाग अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र में 5 साल तक ईमानदारी से कार्य किया है। इसके बावजूद मेरा टिकट काटा गया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके साथ अन्याय करने की बात कही। साथ ही अंतागढ़ विधानसभा से जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल करने का दावा भी किया है। नामांकन के दौरान कोयली बेड़ा ब्लाक अध्यक्ष पंकज साहा साथ रहे।