RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा के लिए प्रचार प्रसार जोरो पर हैं। इसे लेकर पार्टियों के प्रमुख नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल भी रायपुर पहुंच रहे है। यहां आकर वे फरसगांव और भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर बड़ी घोषणा करेंगे।
राहुल गांधी का रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जोरदार स्वागत किया गया। यहां सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चरणदास महंत ने उनका स्वागत किया। सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए अपने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि, हमने इसमें चार गारंटी दी हैं। लेकिन इसके बाद अब भाजपा बताए की वो अपना घोषणा पत्र कब जारी कर रही है। आपको बता दें, राहुल गांधी आज चुनावी सभा में 5वीं घोषणा कर सकते है।
इसी के साथ ही सीएम बघेल ने निर्वाचन आयोग में भाजपा के द्वारा की गई शिकायत को लेकर कहा कि चुनाव निष्पक्ष हो रहा हैं। भाजपा अधिकारियों को डराने की कोशिश कर रही हैं लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।
वही ईवीएम में नोटा को लेकर भी सीएम बघेल ने कहा कि नोटा के इस विकल्प पर निर्वाचन आयोग को विचार करना बहुत जरूरी है। इसके चलते जीत हार में अधिक असर पड़ सकता है।इसमें नोटा का विकल्प नहीं होना चाहिए।