RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। जहां एक ओर चुनावी पार्टी जीत के लिए जोरो शोरो से तैयारी कर रहे है। वहीं दूसरी किसानों ने भी अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया हैं। राजधानी राजनांदगांव में आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रांतीय महापंचायत का आयोजन कर अपनी मांगों को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल को गरमाता देख किसानों ने भी अपनी मांगों को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें किसानों द्वारा वन क्षेत्र के किसान, मजदूर और अन्य किसानों के अधिकारों का जिक्र करते हुए अपनी मांग रखी गई है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे। राजनांदगांव जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने इस महापंचायत का उद्देश्य बताते हुए कहा कि अपने घोषणा पत्र के माध्यम से हम मजदूरों की मांगों को हम सामने ला रहे है। उन्होंने कहा पूर्व सीएम रमन सिंह के शासन काल के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने रमन सरकार का बकाया 2 वर्ष का बोनस देने का वादा किया जो अब तक नहीं दिया गया है। किसान नेता सुदेश टीकम ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो पार्टी हमारे घोषणा पत्र की अनदेखी करेगी, हम भी उसकी अनदेखी जरूर करेंगे।
घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु
– प्रति एकड़ 20 कुंटल धान की खरीदी
– 4 हजार रूपये क्विंटल से अधिक दर पर धान खरीदी
– किसानों का कर्ज माफी
– व्यक्तिगत फसल बीमा
– आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए फसल रक्षकों की तैनाती
– तेंदूपत्ता की कीमत 8000 से अधिक हो
– वन उपज का समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और 250 दोनों का रोजगार गारंटी योजना लागू कर कलेक्टर दर पर भुगतान करने की मांग