DONGARGARH. नवरात्र पर्व के चलते छत्तीसगढ़ समेत देश भर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगने लगा है। इसी कड़ी में डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। यात्रियों को देवी मां के दर्शन के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मशक्कत कर रहे हजारों श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ स्टेशन में छह और एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज अस्थायी तौर पर घोषित कर दिया है।
इसमें रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली सभी छह ट्रेनों को डोंगरगढ़ स्टेशन में दो मिनट का स्टॉपेज दिया जोगा। बुधवार को रायपुर स्टेशन से भगत की कोठी, चेन्नई-बिलासपुर और पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रवाना हुई।
नवरात्र में डोंगरगढ़ से दुर्ग तक चलने वाली लोकल ट्रेन का विस्तार रायपुर तक किया गया था और यहां एक मात्र रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का स्टापेज दिया गया था। ऐसे में यात्रियों को देवी दर्शन के लिए काफी दिक्कत हो रही थी जिसे लेकर यह फैसला किया गया है।
18 से 23 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस