BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज यानी 21 अक्टूबर से दुर्ग जिले में भी नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। दुर्ग के स्थानीय विधायक प्रत्याशी अपना–अपना नामांकन फार्म लेने दुर्ग कलेक्ट्रेट आ रहे है।
इसी कड़ी में आज अहिवारा से कांग्रेस प्रत्याशी और भिलाई–3 चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे भी नामांकन फार्म लेने पहुंचे। यहां मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि मुझे जनता का पूरा साथ मिलेगा। मेरे राजनीतिक गुरु भूपेश बघेल ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसका मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा और कांग्रेस की जीत का परचम जरूर लहरेगा। मैने अपने छात्र जीवन से जनता की सेवा की है और मेरी विधानसभा की जनता का समर्थन मिलना तय है।
वही विपक्ष पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, वे नौकरी से तो रिटायर हो ही चुके है। उनके कार्यकाल में लोगों ने उनका काम देखा है। अब उनका राजनीति से भी रिटायरमेंट होना बाकी है। आहिवारा विधानसभा की जनता जल्द ही उनको रिटायर कर देगी।
वही दूसरी ओर वैशाली नगर विधानसभा से पूर्व पार्षद जेपी यादव भी चुनावी मैदान में उतरते नजर आए। उन्होंने वैशाली नगर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने धोखे से भाजपा की टिकट पाई है मैं उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा। पूरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप ही मैने ये कदम उठाया है और मुझे पूरा यकीन है कि मुझे सभी का समर्थन जरूर मिलेगा।