RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख तय हो चुकी है। निर्वाचन आयोग भी चुनाव की तैयारी में जोरो पर लगा हुआ है। वही राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट कर रही है। छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होगा, प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होना हैं।

आज 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म भरने का लास्ट डेट है। इसके बाद 23 अक्टूबर को नाम वापसी की तारीख तय की गई है।






































