SUKMA. नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। सुकमा जिले में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस. के निर्देश में अधिक से अधिक मतदान कराने विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें गाँव गाँव लोगों के घर पहुँच तिलक चांवल लगा लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
सुकमा जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में निरंतर स्वीप कार्यक्रमों के तहत कार्याेजन तैयार कर विभिन्न कार्यक्रम प्रभात फेरी, विभिन्न प्रतियोगिता, सायकल रैली, मानव श्रृंखला मतदाता जागरूकता रैली जैसे आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए वोट पंडूम नेवता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में सभी वर्ग सहित अति संवेदनशील में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु गांव-गांव में शिक्षक के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा डब्बा, ढोल बजाकर, तिलक लगाकर हल्दी चावल के आमंत्रण कार्ड देकर अपील की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग 50 हजार से अधिक परिवारों को आमंत्रण पत्र भेज कर लोकतंत्र के निर्माण में सभागिता निभाने, मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत इसे सफल बनाने हेतु, नवरात्रि में आयोजन विभिन्न कार्यक्रम में मतदाताओं को वितरण कर मतदान करने हेतु जागरुकता कार्यक्रम जारी है।
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिला अतिसंवेदनशील जिलों में से एक सुकमा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। साथ ही विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद से पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गई है। वहीं वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग हेतु रणनीति तैयार की गई है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 नवम्बर 2023 को होने वाले प्रत्येक मतदान केन्द्र में शत प्रतिशत वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान केन्द्र तक लाने में सहयोग करने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। मतदान केंद्र में वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए एनसीसी एवं स्काउट्स गाइड को स्वयं सेवको को नियुक्त कर, स्वयं सेवको को प्रशिक्षण सह कार्यशाला प्रशिक्षण भी दिया गया है।