BIJAPUR. बस्तर के बीजापुर में निकाली गई भरोसे की यात्रा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रा के दौरान दो मोटरसाइकल आपस में टकरा गए जिससे बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी गंभीर चोटें आई है।
मिली जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान विधायक मंडावी खुद बाइक चला रहे थे इस दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए रायपुर ले जाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी कार्यकर्ताओं के साथ मद्देड में आयोजित भरोसे के सम्मेलन के लिए अपनी बाइक से निकले थे। इस दौरान मोदकपाल के पास उनकी बाइक एक अन्य कार्यकर्ता की बाइक के साथ टकरा गई।
बाइक हादसे में विधायक विक्रम मंडावी और नगर पालिका उपाध्यक्ष दोनों घायल हो गए। हादसा होते ही तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु उन्हें लेकिन जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और अब रायपुर ले जाया जा रहा है।