PENDRA. चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं और हाई प्रोफाइल सीट कोटा को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी बीच कांग्रेस और आप पार्टी आमने सामने आ गए हैं। कोटा के कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने आज गौरेला में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का समझौता किसी पार्टी से हुआ है और 25 सीट पर यह समझौता दोनों के बीच हुआ है, जीसीसीजे ने 25 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने और कांग्रेस को हराने के लिए एक बड़ी डील की है। अटल श्रीवास्वव ने ये भी दावा किया है कि इस डील के ऑडियो वीडियो भी आने वाले समय में सामने आ सकते हैं।
अटल श्रीवास्तव के इस आरोप के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो जैसा होता है उसको वैसा ही दिखता है । उन्होंने उल्टा कांग्रेस पार्टी पर नक्सलियों से सांठगांठ सहित सट्टाबाजी में शामिल होने और सांठगांठ के आरोप लगाते हुए पहले अपने गिरेबान में झांकने की हिदायत दे डाली । चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग अब आरोप प्रत्यारोप के बीच के रूप में सामने आ रही है। हालांकि दोनों ही पार्टी की ओर से केवल आरोप लगाए गए हैं कोई सबूत पेश नहीं किए गए हैं । बहरहाल नेताओं के इन जुबानी आरोपों में कितनी सच्चाई है इसका पता परिणाम से चल सकेगा।
बता दें कि आज से दूसरे चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिलासपुर जिले में 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन लिए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन ने इसके लिए विधानसभावार अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। आज नामांकन के पहले दिन 28 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। जिसमें 2 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं। नामांकन फार्म लेने वालों में कई राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं तो कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। कोई बदलाव के लिए चुनाव लड़ना चाहता है तो कोई अपने शहर के विकास के लिए चुनावी ताल ठोक रहा है। चुनावी प्रक्रिया के तहत 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। जिसके बाद नाम वापसी और स्क्रूटनी के साथ प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी।