RAIPUR.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन नए कालेज के लिए 12 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पखांजूर, शंकरगढ़ व प्रतापपुर के लिए यह भर्ती की जा रही है। वहीं यहां सहायक ग्रेड-3, प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए भी भर्ती निकली है।
बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके पूर्व भी नारायणपुर के कृषि कालेज, मर्रा व साजा के लिए 32 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे।
कुल 29 पदों पर मंगाए है आवेदन
कुल 29 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। इसमें 12 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के है। वहीं सहायक ग्रेड-3 के 14 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन के 31 पद और प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी के पद शामिल है।
ऐसे होगा असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पहले की तरह ही स्कोर कार्ड के आधार पर होगी। जो 100 नंबर का होगा। इसमें शैक्षणिक रिकार्ड के लिए 80 और साक्षात्कार के लिए 20 नबंर होगा। आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर एप्लाई कर सकते है। इसके साथ ही नोटिफिकेशन भी देख सकते है।