DURG. हिन्दू युवा मंच की ओर से विजयादशमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा के बाद विधि-विधान से शस्त्र पूजा की गई। शोभायात्रा के माध्यम से शस्त्र पूजा की हिन्दू परंपरा को बनाए रखने का संदेश दिया गया।
बता दें हिन्दू युवा मंच की ओर से हर साल विजयादशमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालकर शस्त्र पूजा की जाती है। इसी के तहत यह आयोजन किया गया। शोभायात्रा की अध्यक्षता संगठन के गोविंदराज नायडू ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य अरूण सिंह रहे।
शस्त्र पूजा का बताया महत्व
गेविंदराज नायडू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शस्त्र पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। शस्त्र पूजन समाज को उसके पुरूषार्थ की याद दिलाता है। स्वयं प्रभ श्री रामचंद्र ने शक्ति आराधना कर दुष्ट रावण का वध किया था। आज इस भागमभाग व आधुनिकता के युग में शस्त्र पूजन प्रासंगिक भी है और नितांत आवश्यकता भी।
शब्दों से व्यक्ति को आत्मविश्वास मिलता है और व्यक्ति से बढ़कर या समस्त समाज को अपने गौरव की याद दिलाता है। जिस प्रकार दीपावली पर दीपों की रोशनी से अंधेरा दूर किया जाता है। विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा कर हिन्दू समाज को संगठित करने का संकल्प लेना चाहिए।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में राजेश शर्मा, विरेन्द्र सिंह, आलोक कपड़े, राजा देवांगन, बलराम पांडे, निरंजन सिंह राजपूत, दीपक राजपूत, दीपक चंद्राकर, जय देवांगन, नीरज देवांगन, प्रिंस तिवारी, दुर्गेश लोधी, जय राजपूत, शिबू सोनी, रवि देशमुख, कमल रणदिवे, कृष्णा चौहान, बैद्यनाथ ठाकुर, शिवांश वैष्णव, हितेन्द्र राजपूत, मंगल राजपूत सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा।