RAIPUR. छत्तीगसढ़ की राजधानी में ठग रोज नए पैंतरे अपनाकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें यहां के कारोबारी को स्टार्टअप शुरू करने का झांसा देकर गुड़गांव के ठग व्यापारी ने ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने कारोबारी को जाल में फंसाने पिछले साल रायपुर आया था। सड्डू के रेस्तरां में हुई मुलाकात के दौरान उसने नई-नई स्कीम बताई, जिसमें दावा किया कि जितना पैसा लगाएंगे उसका 75 फीसदी मुनाफा मिलेगा। कारोबारी झांसे में आकर अलग-अलग किश्त में 5 करोड़ जमा कर दिया। दो माह के भीतर स्टार्टअप सेंटर खोलने का दावा किया गया था, लेकिन आरोपी ने अब तक सेंटर नहीं खोला और न ही पैसा भी नहीं लौटाया। हालांकि दबाव बनाने पर ठग व्यापारी ने आधा पैसा ही वापस किया और बाकी पैसा देने से सीधे मना कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा निवासी रविग्राम में बसंत दौलतानी की एक परिचित के माध्यम से गुड़गांव के दीप सिहाग से 2022 में मुलाकात हुई। दीप उनसे मिलने रायपुर आया। सड्डू के रेस्तरां में मुलाकात के दौरान उसने कारोबारी को एक बिजनेस के बारे में जानकारी दी। कारोबारी दौलतानी को बिजनेस पसंद आया। कुछ दिनों बाद उनके बीच अनुबंध हुआ। इस करार के तहत बसंत ने अलग-अलग किश्त में आरोपी को पांच करोड़ दिए। तय हुआ था कि कुछ दिन के भीतर ही स्टार्टअप सेंटर खोला जाएगा, जहां से लोगों को रोजगार दिया जाता है। इससे कंपनी को मोटी कमाई होगी।
इसके करीब एक साल तक जब सेंटर नहीं खोला गया तब बसंत ने पैसा वापस मांगा। पैसे वापसी की बात सुनकर आरोपी उन्हें गुमराह करने लगा। लगातार फोन करने पर आरोपी ने आधा पैसा वापस किया। बाकी पैसा के लिए सिर्फ समय लेता रहा। उसने अब तक रकम वापस नहीं की। कुछ दिन पहले उसने अचानक अपना फोन नंबर भी बदल लिया। इसके बाद बाद बसंत में पुलिस में शिकायत की। विधानसभा पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में गुडगांव जाएगी।