RAIPUR. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से करते हुए कहा कि भूपेश को देखकर उन्हे जोगी याद आते हैं । उन्होंने भूपेश सरकार के गौठान घोटाले, पीएससी घोटाले, कोयला घोटाले, रेत घोटाले, शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आएगी तो किसी भी घोटाले को नहीं छोड़ा जाएगा । उन्होंने गोबर घोटाले की तुलना बिहार के चारा घोटाले से की।
आज एकात्म परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा भावनात्मक लगाव है। 2003 में पहली बार परिचय हुआ, बाद में यहां का प्रभारी भी रहा हूं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को देखकर जोगी जी की याद आती है 2003 के विस चुनाव में उनका क्या जलवा था। उस वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई भी होती थी, जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही हाल भूपेश जी का भी होने वाला है । अजीत जोगी भी अपनी पार्टी को दिल्ली में फिट रखते थे। भूपेश बघेल की फिटिंग, सेटिंग और कटिंग अजीत जोगी के समान है ।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां कैंडी क्रश भी इतना लोकप्रिय भी हो रहा है। उन्होने पूछा कि मुख्यमंत्री जी आपको गेमिंग एप से इतना प्यार क्यों है? जब मैं इस मामले की तहकीकात कर रहा था, तब महादेव एप की कहानी बताई गई। महादेव एप की परतें खुलेंगी तब खूब खुलेगी। भाजपा इसे प्रभावी रूप से उठाएगी और सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार भी पारदर्शी है, चोरी में भी बड़ी ईमानदारी है। आप शराबबंदी पर कदम कभी नहीं उठाने वाले थे। उन्होंने शराबबंदी को कांग्रेस सरकार का जुमला बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि PM आवास से क्यों चिढ़ है? ये कह रहे हैं कि हम राम के भक्त हैं जब सनातन का अपमान किया गया तो बघेल जी आप क्यों चुप थे ? PSC घोटाला का जिक्र करते हुए कहा आप नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहें है । पूछा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस के अंदर भी लागू होगी की नहीं ? नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को जातिगत जनगणना की पुड़िया दे दी है जिसको वो बांटते फिर रहे हैं । भाजपा ने ईमानदारी से पिछड़ों दलितों हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया जिस पर हमे गर्व है ।