RAIPUR.प्रियंका गांधी के बयान पर पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री रविशंकर ने उन्हें शिष्टाचार के पालन करने की नसीहत दी है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि शिष्टाचार का पालन भाजपा नेता करें। बीजेपी को उपदेश देने की जरूरत नहीं है।
बता दें, कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सूरजपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर है। इस दौरान प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग से कारण बताओ नोटिस मिलने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है तो मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। वह एक प्रधानमंत्री की परपोती है। उन्हें देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए। आलोचना होनी भी जरूरी है लेकिन आलोचना की मर्यादा होनी चाहिए। इसी पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
बीजेपी ने भी पूर्व पीएम की बहु और पत्नी को अपशब्द कहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री के बयान पर कहा कि हमें बीजेपी से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। बीजेपी ने भी पूर्व पीएम की बहु व पूर्व पीएम की पत्नी है। यानी कि सोनिया गांधी के बारे में भाजपा ने भी अपशब्द कहे है। तो वो खुद क्यों प्रियंका गांधी को नसीहत दे रहे है। पहले खुद ही मर्यादा में रहे।
ईडी पर सीबीआई जांच करा ले
ईडी की कार्रवाई पर केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के बयान पर भी जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र को अब इंटरपोल जांच करा लेना चाहिए। सीबीआई जांच कराने हाईकोर्ट पहुंच गए है। नान और पनामा की जांच ईडी क्यों नहीं करती है, सीएम हेमंत बिस्वा की जांच ईडी क्यों नहीं करती। अजीत पवार को क्लोजर रिपोर्टर क्यों भेजा, महादेव ऐप को क्यों बंद नही ंकर रही है क्या महादेव ऐप केन्द्र का कोई सांठगांठ है।
विकास के रॉकेट वीडियों पर ट्वीट
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के विकास का रॉकेट वीडियो पर ट्वीट पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख रूपये खाते में आ गए। अच्छे दिन आ गए है। 2 करोड़ लोगों को नौकरियां मिल गई। जनता को केवल कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है।