RAIGARH. धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के नरकालो गांव में आज हड़कंप मच गया। यहां करेंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
दरअसल, धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में तीन जंगली हाथी नरकालों लागातार कुछ दिनों से उत्पात मचा रहे थे। इस बीच एक जंगली हाथी बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह खेत में हाथी का शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने मृत हाथी की सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
वन विभाग की माने तो हाथी की मौत करेंट तार की चपेट में आने से हुई है। धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में लंबे समय से हाथियों का उत्पात जारी है। इस बीच हाथी के हमले से कई लोग घायल भी हुए है। करंट की चपेट में आने जंगली हाथी की मौत पर फिलहाल जांच जारी है।
देखें वीडियो