PENDRA. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी आपस में भिड़ते नजर आ रहे है। गौरेला पेंड्रा मरवाही में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस नेताओं में बहस हो गई।

टिकट वितरण को लेकर कांग्रेसी अपनी पार्टी से ही सहमत नही दिख रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेसी दो गुटों में बंट गए है। कांग्रेस द्वारा अपने ही विधायक का विरोध किया जा रहा है।

अब ये विधायक केके ध्रुव को बाहरी बताकर स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं। भरे मंच में इसे लेकर विरोध होता रहा, कांग्रेसियों का यह बर्ताव देख कर विधायक ध्रुव नाराज होकर वहां से चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार मरवाही के जनपद उपाध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय राय के जन्मदिन के मौके पर गंगनई के नेचर कैंप में पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में मरवाही विधायक केके धुव्र और कई कांग्रेसी नेता आए हुए थे। इसी दौरान जब मंच से भाषण चल रहा था तब मरवाही से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गुलाब राज और जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने विधायक को बाहरी बताते हुए आरोप लगाने लगे।

इसके अलावा आगामी चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग करने लगे। इससे नाराज होकर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और विधायक केके ध्रुव कार्यक्रम के बीच में ही चले गए। इसे लेकर काफी देर तक विवाद चलाता रहा। थोड़े समय बाद मामला शांत हो गया।

स्थानीय उम्मीदवार की मांग
इस मामले में कांग्रेस जिला महामंत्री प्रमोद परस्ते ने कहा कि कुछ कांग्रेस ने नेता विधायक को लेकर अपना दर्द बताने लगे। पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और विधायक इस बात से नाराज हो गए। उनका कहना था कि हमें बुलाकर हमारी बेइज्जती की जा रही है। वहीं, पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी गुलाब राज का कहना है कि 2020 में अचानक के के धुव्र को मैदान में उतारा गया। कांग्रेस के पुराने नेताओ का दर्द आज भी बरकरार है। कांग्रेस के पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ता होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला जबकि स्थानीय व्यक्ति को टिकट मिलनी चाहिए।




































