RAIPUR. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शनिवार की रात रायपुर पहुंची। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की बची सात विधानसभा सीटों के प्रत्याशी चयन को लेकर यहां प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगी और प्रत्याशियों के फाइनल लिस्ट को लेकर दिल्ली वापस लौटेंगे।
रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाकी बची सात सीटों पर नाम आज या कल में तय हो जाएंगे और आज या कल तक नाम की घोषणा भी हो जाएगी। मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या की घटना को लेकर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि ऐसी घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। शासन प्रशासन इस घटना के दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन लेगा। ऐसे मुजरिम को सख्त सजा भी दी जानी चाहिए।
कांग्रेस के 83 प्रत्याशियों द्वारा अपराधिक घटनाओं की जानकारी नहीं देने की भाजपा के और आप पर उन्होंने कहा कि अभी तो नामांकन भी दाखिल नहीं हुआ है। इसमें जो भी गाइडलाइंस होती है उसे पालन किया जाता है, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता हताश है और फ्रस्ट्रेशन में ऐसे बयान दे रहे हैं। दिल्ली के लीडर से लेकर लोकल लीडर एक ही लाइन पर चल रहे हैं। उनमें हताश है क्योंकि उन्हें पता है कि वह चुनाव हार रहे हैं। कुमारी सैलजा ने पहले चरण के 20 सीटों में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अभी तक सात उम्मीदवारों की घोषणा नही की है, ऐसे में एक या दो दिनों में कांग्रेस की अंतिम सूची आ सकती है।
Let us tell you that the nomination process for the second phase of voting has started from today. Nominations are being taken for 6