RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों की तैयारी भी जोरो शोरो पर है। दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा अपनी–अपनी पार्टी की बैठक लेकर चुनावी रणनीति बनाई जा रही है। इसी बीच आज रायपुर में दोपहर लगभग 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई।
बैठक खत्म होते ही सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बैठक में कांग्रेस की सूची में प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि 90 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम होगा।
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि हर स्तर पर दावेदारों के नामों पर चर्चा के बाद अब स्क्रीनिंग कमेटी व CEC द्वारा निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी की वायरल सूची को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सूची जानबूझ कर लीक की जा रही है, नहीं तो अब तक मीडिया हाउस में ईडी पहुंच जाती।
वहीं बिरनपुर मामले में 8 लोग बरी होने पर सीएम भूपेश ने इसे कोर्ट के फैसला बताते हुए कहा कि आरोप के आधार पर जांच हुई और साक्ष्य नहीं मिलने पर कोर्ट ने ऐसा फैसला लिया है आपको बता दें 90 सीटों में से अब तक लगभग 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। बचे हुए 25 सीटों पर चर्चा की गई है।