RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख आते ही नेताओं का दूसरे दलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में सूरजपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता जगलाल सिंह देहाती ने जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। देहाती के साथ जमदर्रे गांव की उप सरपंच आरती प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी हासिम खान आदि ने जोगी कांग्रेस की सदस्यता ली। अमित जोगी ने गुलाबी गमछा पहनाकर सभी को पार्टी प्रवेश कराया। इसके साथ ही जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के 50 लोग उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों (बीजेपी-कांग्रेस)से जनता का मोह भंग हो चुका है।
मीडिया से चर्चा के दौरान अमित जोगी ने कहा कि टिकट वितरण के बाद भाजपा में भारी असंतोष है। भाजपा के 50 नेता मेरे संपर्क में है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसको भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर ठगा नहीं है। दोनों राष्ट्रीय दलों में दिन में तकरार और रात को प्यार जग जाहिर है। दोनों ने छत्तीसगढ़ को बारी- बारी लूटने का काम किया है। अब छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है, छत्तीसगढ़ का फैसला अब दिल्ली से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ से होगा। हम आगामी चुनाव में ना किंग बन रहे हैं और ना ही किंग मेकर बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता को किंग बनाने के लिए पार्टी का गठन किया है।
14 तारीख को पाटन जाऊंगा, जनता से मिलूंगा: अमित
अमित जोगी ने कहा जिस प्रकार स्व. अजीत जोगी को देखने सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी वैसे ही आज मुझे जनता का प्यार मिल रहा है। बस्तर में पुलिस के द्वारा रोके जाने के सवाल पर अमित जोगी ने कहा कि सरकार कितनी भी ताकत लगा ले मैं रुकने वाला नहीं हूं, झुकने वाला नहीं हूं। 14 अक्टूबर को को पाटन जाऊंगा और पाटन की जनता से मिलूंगा।