BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों की सूची जा रही कर रही है। वहीं पार्टियों ने महिला उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें भी कांग्रेस पार्टी बीजेपी से आगे है।
बता दें अभी तक जारी हुए लिस्ट में कांग्रेस ने 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने जो लिस्ट जारी किया है उसमें 12 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है। ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का प्रयास देखने को मिल रहा है।
ये है कांग्रेस के 16 महिला उम्मीदवार
अनिला भेड़िया, हर्षिता स्वामी बघेल, देवती कर्मा, यशोदा वर्मा, सावित्री मंडावी, कविता प्राण, छाया वर्मा, रश्मि सिंह, तुलेश्वरी सिदार, विद्यावती सिदार, तारिणी चंद्राकर, संगीता सिन्हा, राजकुमारी मरावी, उत्तरी जांगड़े, दुलेश्वरी सिदार, शेषराज हरबंश।
ये है बीजेपी के महिला प्रत्याशी
रेणुका सिंह, उधेश्वरी पैकरा, सुनीति सत्यानंद राठिया, शिव कुमारी चौहान, गीता घासी साहू, लता उसेंडी, भावना बोहरा, गोमती साय, लक्ष्मी राजवाडे, शकुंतला सिंह पोर्थे, सरला कोसरिया, अलका चंद्राकर।
महिला मतदाताओं को करेंगे आकर्षित
विधानसभा चुनाव हो या लोक सभा चुनाव महिला प्रत्याशी होने से महिला मतदाताओं में उत्साह देखने को मिलता है। वहीं पिछली बार महिला प्रत्याशियों को पसंद किया गया था। इस बार भी महिला उम्मीदवार अधिक होने से कांग्रेस को इसका लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है।