RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस सूची के जरिए कांग्रेस सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। इसके साथ ही महिलाओं को भी तबज्जो दी गई है। इसके साथ ही जारी सूची के मुताबिक 8 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिए हैं यानी 8 प्रत्याशियों को टिकट कट गया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ क्षेत्र में असंतोष था।
वहीं, डोंगरगढ़ सीट पर भुनेश्वर बघेल की जगह हर्षिता बघेल को मौका दिया गया है। इसके साथ ही खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी और डौंडी लोहारा अनिल भेड़िया को फिर से रिपीट कर पार्टी ने उन पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। वहीं, कुछ जगह महिला विधायकों की जगह पुरुष उम्मीदवार उतारा गया है। इसमें ममता चंद्राकर, देवती कर्मा, शोभा राम बघेल को इस बार मौका नहीं मिला है।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू अक्सर सरकार के लिए परेशानी का कारण बनी रहीं। कभी उन्होंने सरकारी गाड़ी वापस करके स्कूटी से विधानसभा जाकर सबको चौंका दिया था। माना जाता है कि वे भूपेश बघेल के विरोधी गुट में शामिल रहीं। एक बार एक किसान की चालान की राशि पटाने के एवज में उन्होंने अपना मंगलसूत्र देने की बात कहकर सबका ध्यान खींचा था। कहा जा रहा है कि क्षेत्र की जनता उनसे नाराज थी। इसीलिए उनका टिकट काटा गया है।
इन्हें नहीं मिला टिकट
पंडरिया : ममता चंद्राकर
नवागढ़ : गुरुदयाल बंजारे
कांकेर : शिशुपाल सोरी
चित्रकोट : राजमन बेंजाम
दंतेवाड़ा : देवती कर्मा
अंतागढ़ : अनूप नाग
खुज्जी : छन्नी साहू
डोंगरगढ़ : भूनेश्वर शोभा राम बघेल
पहली सूची आने के बाद सीएम भूपेश बोले-मौका देने के लिए नेतृत्व का आभार
कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने हाईकमान का आभार जताया है। सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है। सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार। वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लिखा कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं।