RAIPUR. आज छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत अब कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी। यानी की छात्रों को किसी भी प्रकार का किराया देने की कोई जरूरत नहीं होगी। कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक लाख से भी अधिक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री के निजी निवास में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आप लोगों से किया हुआ वादा पूरा किया गया है। अब कॉलेजों में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। दूर–दराज से आने वाले बच्चों की परेशानी मैं बहुत अच्छी तरह से समझ सकता हूं । गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों को अब यह समस्या बिलकुल नहीं आयेगी। घोषणा पत्र में किया हुआ वादा आज पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर सीएम बघेल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
ऐसे करे आवेदन
जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वे छत्तीसगढ़युवा मितान परिवहन योजना की वेबसाईट पर कॉलेज और रूट के साथ बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज लॉग इन करने और सभी डिटेल्स की जांच के बाद आवेदन स्वीकार किया जाएगा। स्वीकृत छात्र लॉग इन कर क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद बस कंडेक्टर पास की जांच करेगा और आप इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे।