RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश में प्रमुख पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा भी जोरो पर है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। आज यह उनके दौरे का दूसरा दिन है। राहुल गांधी और सीएम बघेल आज राजनांदगांव और कबीरधाम के दौरे पर रहेंगे।
मिनट टू मिनट शेड्यूल
– दोपहर 12:20 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना
– दोपहर 1:00 बजे राजनांदगांव में आयोजित आमसभा में शामिल
– दोपहर 2:50 बजे कबीरधाम में आमसभा में शामिल
कल प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
इसी के साथ ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका कल यानी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। यहां पहुंचकर वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जाकर पार्टी के प्रचार-प्रसार के साथ जनसभा को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस के 06 प्रत्याशी कल भरेंगे नामांकन
आपको बता दें, सीएम भूपेश बघेल कल दुर्ग में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आ रही हैं। इसी के साथ ही कल दुर्ग जिले के 6 प्रत्याशी एक साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस अपनी रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेगी। वही दोपहर 12:30 बजे खैरागढ़ में और 2:30 बजे बिलासपुर में आमसभा को संबोधित करेंगी।